दोस्तों को समर्पित ...
हम दुनिया को बताने चले आये..अपनी दिल की बात सुनाने चले आये;
उन्होंने फूलों की बात की थी शायद , हम काटों को चुभाते चले आये !
वेह ज़िन्दगी के खुशनुमा पहलु में थे , हम सच्चाई को बताते चले आये.
सोने की पूरी तयारी कर ली थी उन्होंने , हम उन्हें जगाने चले आये !
हम दोस्ती में पागल थे , हमारें आसूं की हर बूंदों का मोल ना कर
जो नफरत के पानी में भी , दोस्ती की आग लगाने चले आये !
हर कोई हाथों में पत्थर लिए हमें दुढ्ने लगा, सच का मुवयाजा देने ,
फिर भी हम इन पत्थरों के दिलों में जिंदगी की प्यास बढाने चले आये !
टूटने लगे थे हम , हताश हो रहे थे हम , लफ्जों पर लगे पहरों से परेशां थे हम,
पर कुछ ऐसे दोस्त भी थे जो हमें इस राह पर हिम्मत दिलाने चले आए !
हमने कभी नहीं चाहा था कोई दोस्त मिले किसी साधू- सा ,
पर वे दोस्ती का साथ निभाते मेरे, हमसफ़र, अदद इंसान सा चले आये !
- Poonam Shukla
हम दुनिया को बताने चले आये..अपनी दिल की बात सुनाने चले आये;
उन्होंने फूलों की बात की थी शायद , हम काटों को चुभाते चले आये !
वेह ज़िन्दगी के खुशनुमा पहलु में थे , हम सच्चाई को बताते चले आये.
सोने की पूरी तयारी कर ली थी उन्होंने , हम उन्हें जगाने चले आये !
हम दोस्ती में पागल थे , हमारें आसूं की हर बूंदों का मोल ना कर
जो नफरत के पानी में भी , दोस्ती की आग लगाने चले आये !
हर कोई हाथों में पत्थर लिए हमें दुढ्ने लगा, सच का मुवयाजा देने ,
फिर भी हम इन पत्थरों के दिलों में जिंदगी की प्यास बढाने चले आये !
टूटने लगे थे हम , हताश हो रहे थे हम , लफ्जों पर लगे पहरों से परेशां थे हम,
पर कुछ ऐसे दोस्त भी थे जो हमें इस राह पर हिम्मत दिलाने चले आए !
हमने कभी नहीं चाहा था कोई दोस्त मिले किसी साधू- सा ,
पर वे दोस्ती का साथ निभाते मेरे, हमसफ़र, अदद इंसान सा चले आये !
- Poonam Shukla
No comments:
Post a Comment
आपके कमेन्ट और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद