न झूठ , ना मक्कारी है ...न फरेब , ना दगा है , शायद मेरे पास जीने का हथियार नहीं है !!!
हम दुखों की नुमाईश नहीं करते , दोस्ती के बाज़ार में "लेबल" लगा मेरा प्यार नहीं हैं !!
रखते हैं अपने को जिन्दगी के इम्तिहान में , वक़्त तौलता है हमें अपनी तराजू में ,
आपसे दोस्ती खुदा की मेहेरबानी है , इस दोस्ती से हमें इश्क है जनाब , इश्तिहार नहीं है !!!
( Poonam Shukla)
हम दुखों की नुमाईश नहीं करते , दोस्ती के बाज़ार में "लेबल" लगा मेरा प्यार नहीं हैं !!
रखते हैं अपने को जिन्दगी के इम्तिहान में , वक़्त तौलता है हमें अपनी तराजू में ,
आपसे दोस्ती खुदा की मेहेरबानी है , इस दोस्ती से हमें इश्क है जनाब , इश्तिहार नहीं है !!!
( Poonam Shukla)
No comments:
Post a Comment
आपके कमेन्ट और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद