Sunday, November 27, 2011

ज्योतिष , कर्म और पुरुषार्थ


ज्योतिष , कर्म और पुरुषार्थ

धन वैभव प्राप्ति के लिए मनुष्य अत्यंत प्रयत्नशील रहता है. आप पत्रिकायों और  टीवी चैनलों को देख लें तो हजारों तरीकों से ज्योतिष और धर्म शास्त्र का सहारा लेकर कई तरह के विधि-विधान और अनुष्ठान बताएं जा रहे हैं . कई तरह के मंत्र - यन्त्र से वैभव और धन प्राप्ति के अचूक उपाय दिए जा रहे हैं. 

 हर विधि विधान और मंत्र-यन्त्र की अपना महत्व और  लाभ है . सही , उचित और शास्त्रोक्त रीतियों के अनुसार किये जाने वाले अनुष्ठानो का महत्व है और मनुष्य लाभान्वित भी होता है . हमारे प्राचीन शास्त्रों ने इसका विधिवत उल्लेख किया है. पर यह बात बहुत आवश्यक है की जिस तरह इसे आज समाज में प्रस्तुत  किया जा रहा है क्या वह उचित और सही है और क्या हम सर्व प्रकार से प्राचीन ज्ञान को समाज में प्रस्तुत कर रहे हैं. हमारी संस्कृति , सभ्यता और  सनातन धर्म कर्म प्रधान रहा है .  ज्योतिष और वेदों में उल्लेखित उपाय या  अनुष्ठान  कोई इन्स्टंट नूडल बनाने के नुस्खे नहीं थे. 

धन , वैभव और ऐश्वर्य प्राप्ति  की हर कोई साधना करना चाहता है.  दीपावली  के इस पवित्र पर्व पर आवश्यक है हम धर्म , ज्योतिष और प्राचीन ज्ञान के सहारे सही तरीके समझे , जाने और उपयोग में लाये ताकि जीवन को सफल बनाया जा सके .

!! कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती  . करमूले तु गोविन्द: प्रभाते करदर्शनम् !!  हमारे हाथों में ही मां लक्ष्मी , मां सरस्वती और भगवान गोविन्द का निवास है .


यथार्थ में ज्योतिष का मूल रूप कर्म विधान पर आधारित है. कर्म-पूर्व जन्म का,कर्म-वर्तमान जीवन का एवं इसके आधार पर विश्लेषण की प्रक्रिया.साथ ही देश,काल एवं पात्र का सिद्धांत भी लागु होता है.ज्योतिष विज्ञानं हमारे कर्मो का ढांचा बताता है . यह हमारे भूत वर्तमान और भविष्य में एक कड़ी बनता है. कर्म चार प्रकार के होते है:

१- संचित : संचित कर्म समस्त पूर्व जनम के कर्मो का संगृहीत रूप है
२- प्रारब्ध : प्रारब्ध कर्म , संचित कर्म का वह भाग होता है जिसका हम भोग वर्तमान जनम में करने वाले है . इसी को भाग्य भी कहते है.
३- क्रियमाण : क्रियमाण कर्म वह कर्म है जो हम वर्तमान में करते है . क्रियमाण कर्म इश्वर प्रदत्त वह संकल्प शक्ति है, जो हमारे कई पूर्व जन्म के कर्मो के दुष्प्रभावों को समाप्त करने में सहायता करती है. उ
४- आगम : आगम कर्म वह नए कर्म है जो की हम भविष्य में करने वाले हैं.

कर्म  करना एक तरह से मानव जीवन की विवशता ही है, क्यों कि किए गए कर्मों से ही प्रारब्ध का निर्माण होता है. भाग्य पूर्व के संचित कर्मों तथा वर्तमान जीवन के किए गए कर्मों के मिश्रण का ही रहस्यमयी अंश है. इसलिए अधिकतर लोग अपने-अपने क्षेत्रों में सफलता के चरम को छूने के लिए निरन्तर संघर्षशील रहते हैं, लेकिन इनमें से बहुत कम ही अपने सपनों को हकीकत में बदल पाते हैं. ऎसी मान्यता है कि प्रकृ्ति केवल योग्य "प्रारब्ध" का ही स्वागत करती है. यहाँ योग्य शब्द विज्ञान के किसी भी तर्क तथा मानव बुद्धि की सीमा से बाहर है. "योग्यता" के बीज कर्मफल में ही छिपे रहते हैं और इन बीजों में लुप्त रहते हैं मानव के पूर्व जन्मों के वे श्राप अथवा वरदान, जिन्हे अपनी चेतना में समेटे आत्मा इस शरीर में जन्म लेती है.

गीता में लिखा है : 

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।  मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि।।2.47।।

कर्तव्य-कर्म करनेमें ही तेरा अधिकार है, फलोंमें कभी नहीं। अतः तू कर्मफलका हेतु भी मत बन और तेरी अकर्मण्यतामें भी आसक्ति न हो ।इसका तात्पर्य है की मन की आप कर्म करते वक़्त परिणामों की चिंता न करें पर आलस्यपन और  अकर्मण्यता के शिकार न हो 

तुलसी यह तनु खेत है, मन बच कर्म किसान |
पाप पुण्य द्दै बीज हैं, बबै सो लवै निदान ||

तुलसीदास मनुष्य शरीर की तुलना खेती की जमीन से करते हैं . बुध्धि , वचन और कर्म किसान की भूमिका है  जहां अच्छे और बुरे कर्मों का पाप और पुण्य की तरह बीज बोने पर उसी तरह से फसल की प्राप्ति होती है .

नए भविष्य निर्माण के लिए सबसे पहला कदम है अपनी कमियों को समझ कर उन्हें दूर करने का प्रयास करना. हम जो भी करें, उसके लिए हमें शांत, संयमित होना चाहिए. साथ ही अपने कर्मों का सजग रह कर विश्लेषण भी करना चाहिए. अगर हम कमियों को हमेशा सही ही साबित करेंगे तो हम कभी भी अपने जीवन में उन्नति नहीं कर पायेंगे और न ही भविष्य को संवार पायेंगे. हमारे पूर्व जन्म के बुरे कर्मों ने ही वर्तमान की विषम परिस्थितियों को पैदा किया होता है और हमारे अन्दर नकारात्मक कर्मों के लिए प्रवृत्ति भी पैदा की होती है. यदि हम उस प्रवृत्ति में बहते जायेंगे तो भविष्य और बिगड़ता ही जाएगा. अतः सबसे महत्त्वपूर्ण कदम है अपनी कमियों को समझना. 

न योगेन न सांख्येन कर्मणा नो न विद्यया.
ब्रह्मात्मकबोधेन मोक्षः सिद्धयति नान्यथा..

ग़ीता का सिद्धान्त अति संक्षेपसे यह है कि मनुष्यको निष्काम भावसे स्वकर्ममें प्रवृत्त रहकर चित्तशुद्धि करनी चाहिये। चित्तशुद्धिका उपाय ही फलाकंक्षाको छोड़कर कर्म करना है। जबतक चित्तशुद्धि न होगी, जिज्ञासा उत्पन्न नहीं हो सकती, बिना जिज्ञासा के मोक्षकी इच्छा ही असम्भव है।

आदित्यचन्द्रावनिलोऽनलश्र्चद्यौर्भूमिरापो हॄदयं यमश्र्च  
अहश्र्च रात्रिश्र्च उभे च संध्ये धर्माेऽपि जानाति नरस्य वॄत्तम् ! महाभारत !

सूर्य , चन्द्र , वायु , अग्नि , आकाश , पृथ्वी , जल , हृदय , यम , सूर्योदय और सूर्यास्त और धर्म हमेशा   हमारे कार्यों को देखते रहते है और उसके साक्ष्य है 

षड् दोषा: पुरूषेणेह हातव्या भूतिमिच्छता 
निद्रा तन्द्रा भयं क्रोध: आलस्यं दीर्घसूत्रता ! पंचतंत्र !

जो विश्व में समृधि पाना चाहते है , उन्हें छः दोषों से दूर रहना चाहिए : लम्बी निद्रा या अज्ञान- हमारे इर्द गिर्द क्या हो रहा है इसकी जानकारी न होना  , तन्द्रा ,भय , क्रोध , आलस्य और कंजूसी  . 

ज्योतिष  समय का विज्ञानं है . तिथि , वार, नक्षत्र , योग और कर्म इन पांच चीजों का अध्ययन कर भविष्य में होने वाली घटनायों का आकलन किया जाता है . संभावनायों  और भविष्यवाणी के बजाय ज्योतिष शास्त्र का सही उपयोग  परामर्श , मानव जीवन को अनुशासित  और जिंदगी के हर पल का एक समुचित मार्गदर्शन के साधन के तौर पर समाज में प्रस्तुत करने की अंत्यत आवश्यकता है . केवल भविष्यवाणियों में सिमित न रह कर , ज्योतिष का आधार लेकर मनुष्य की जीवन की कई समस्यायों का हल निकाला जा सकता है. ज्योतिष भविष्य को बदलता नहीं बल्कि मनुष्य को सही और उचित सलाह देता है .  प्रथम तो हमें यह समझ लेना चाहिए की ज्योतिष है क्या ? ज्योतिष प्रकाश का नाम है | प्रकाश अँधेरे को दूर करता है अँधेरा लाता नहीं | ज्योतिष कर्म को निश्चित करता है कर्म से भटकाता नहीं | ज्योतिष व्यर्थ के प्रयासों से बचते हुए सफलता के लिए मदद करता है व्यर्थ के कार्य नहीं करवाता है | वस्तुतः ज्योतिष हमें हमारे अन्तर्निहित शक्ति का ज्ञान करवाते हुए सही दिशा प्रदान करता है | 


दीपावली का पर्व हमें वैभव और यश की कामना का संकेत देता है. हम अर्थ प्राप्ति की इच्छा रखते हुए उपासना करते हैं मां महालक्ष्मी की. इस अवसर पर विधि विधान से मां महालक्ष्मी की स्तुति करते हुए ध्यान रखिये की मां लक्ष्मी की उत्पति भी एक संघर्ष से हुयी थी. मां लक्ष्मी की प्राप्ति समुद्र मंथन से हुयी थी.  दीपवाली का उत्सव हम भगवान् श्री राम और  मां सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या आने की ख़ुशी में मनाते हैं . रामायण की कथा भी मर्यादा पुरुषोत्तम राम के पुरुषार्थ का उल्लेख करती है.  आज  दीपवाली में धन  , वैभव और समृधि की कामना करते हुए मां महालक्ष्मी की  विधिवत पूजन कर  नित अच्छे और कल्याणकारी कर्म करने का संकल्प करें. सफलता आपके कदम चूमेंगी .

पूनम शुक्ला  
http://astropoonamshukla.blogspot.com/p/blog-page.html

Saturday, November 19, 2011

अन्तराष्ट्रीय जगत से ....विश्व स्तर पर समाचार...On Global as International News-" Vishva Vani " - Nov 2011 . A publication of "World Brahman Organization" - - USA and widely circulated all over world 

E-मेल पर प्राप्त सन्देश from Nepal :Congratulation Poonam Ji alot frrom Nepal brahmin Sabha.
नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ .

झरोखों से झांकती इन आशायों भरी आँखों को इंतज़ार है अपने पापा का ,
महंगाई की मार में गायब हो गए , उनके थैले में आज क्या छिपा होगा ?
इस झिर्री से घूरती , इन मासूम आँखों में , एक डर हमेशा छिपा रहता है ,
ब्रेअकिंग न्यूज़ की गिनती में , उनके घर का मालिक न गिना होगा ?

" तुम कल देश के भविष्य हो " का भाषण देने वालों इन आखों में झाँक कर देखे ,
वह सिर्फ इस बात की चिंता में है..आज की रात का भविष्य क्या होगा !!
सरकारी आंकड़ों में खोये यह बचपन किस मजहब या जाति का है
शिक्षा , स्वास्थ्य और पोषण के किन योजनायों में इनका नाम आया होगा ?

याद रहे इतिहास ने गवाही दी है
Ballot और Bullet ..दोनों भाषायों में इसने अपनी खामोश जुबाने बोली हैं,
जब जब इन मासूम सी आँखों को इन सवालों का जवाब नहीं आया होगा !!!


Nanha Munna Rahi hun desh ka sipahi hun....

Jhraokhon se jhankati in aashayon bhari aankhon ko intezaar hai apne papa ka ,
Mahangai kee maar men gayab ho gaye , unke thaile men aaj kya chhipa hoga ?
is Jhirri se ghoorati , in masoom aankhon men , ek dar hamesha chhipa rahata hai ,
Breaking news kee Ginati men , unke ghar ka malik na gina hoga ?

" Tum Kal desh ke bhavishya ho " ka Bhashan dene walon in aakhon men jhaank kar dekhe ,
wah sirf is baat kee chinta men hai .aaj kee Raat ka bhavishya kya hoga !!
Sarkari Aankadon men khoye yah bachpan Kis Majhab ya jati ka hai
shiksa , Swasthya aur Poshan के kin yojanayon में inka naam aaya hoga ?

yaad rahe itihas ने gawahi dee hai
Ballot aur Bullet ..dono bhashayon men isnae apnee khamosh jubane boli hai,
jab jab in masoom see aankhon ko in swalon ka jawab nahi aaya hoga !!!

Poonam Shukla

Sunday, October 23, 2011

21st October : Police Memorial Day of India : एक भूला खो गया दिन



21st October : Police Memorial Day of India : एक भूला खो गया दिन 

क्या आप जानते हैं की 21st October को "पोलिस शहीद दिवस " या " पुलिस स्मृति दिन " के लिए मनाया जाता है.

किसी अखबार ने या किसी टीवी चैनल ने इसकी कोई महत्वपूर्ण खबर न दी. ना ही मोमबत्ती मार्च करने वाले तथाकथित समाज के काफी की चुस्की में देश की हर समस्या पर चिंता बताने वाले बुद्धिजीवी वर्ग इस चर्चा की...और ना ही इन खाकी वर्दियों के सुरक्षा में रहने वाले नेता गणों ने संस्मरण किया या फिर ओप्चारिक्तायों के अलावा किया .

क्या आप जानते हैं की सितम्बर 2010 से इस वर्ष के 31 अगस्त तक देश में कुल 633 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों के जवान शहीद हुए हैं , हम सबकी सुरक्षा के लिए लड़ते हुए . कैसे जान पाएंगे हम ....हमारक काम तो सड़कों पर किसी भी घटना पर पुलिस को कोसना और उनकी निंदा करना भर ही होता है. सरकार के पास तो हर समस्या चाहे वह नक्सल की हो या भट्टापौरसाल नॉएडा में किसानो के आन्दोलन का हो. ....खाकी ही नजर आती है...और अंत में यही राजनीती और समाज के चक्रव्यूह में शहीद भी होते हैं ...राजनैतिक दलों के पास विकास का मुद्दा सिर्फ नारों में वोटों के लिए रहा गया है . जांत पांत , धर्म और सामाजिक संबधों में दरार की राजनीती खेल कर सत्ता के गलियारों में पहुँचने वाले नेताओं , आपराधियों के सहारे वोट बटोर कर कुर्सी हथियाने वाले और आये दिन घोटालों की समाचारों में महंगाई से परेशान जनता ...क्या इन सबका हल सिर्फ कानून और खाकी है.

मुंबई के हुए आतंकवादी हमलों में शहीद हुए वर्दियों को तो हम कब का भुला बैठे हैं....क्या सोचा कभी की हम तो कुछ ही दिनों में पटरी पर आ गए पर उन मेहन्दी लगे हाथों का क्या ज्सिने चूड़ियाँ उतारी होगी...या फिर इन पथराई आँखों में एक मां का इंतज़ार.....क्या हम और हमारा समाज इतना स्वार्थी और बेशर्म हो गया है .क्या हम जानते है वर्षों से CRPF टुकड़ियाँ और पुलिस के जवान दंतेवाडा के बीहड़ जंगलों में बुनियादी नागरिक सुविधायों से दूर लगे हुए हैं और इस डर से की कब उनकी गाडी किस बारूदी सुरंग का शिकार हो जाए ? सरकार और नक्सल दोनों के बीच फंसे यह जवान बहनों की शादी , बुडी अम्मा की खांसी और अपने बड़ते बच्चों की मुस्कराहट के लिए तरसते हुए , अखबारों में नेताओं के भ्रष्ट काले कारनामें और बुद्धिजीवों की अनर्गल प्रलाप को भी जानते हुए इस लिए शहीद होने को तैयार हैं ताकि हम और आप काफी की चुस्कियां लेकर बहस कर सके.

सिर्फ FIR लिख देने से इसका हल नहीं निकलेगा .याद रहे पुलिस के जवान और अधिकारी भी इसी समाज से निकल कर आते हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी इसी समाज में पैदा होते हैं. यही समाज भ्रस्त नेताओं और अपराधियों को जनम देता है. यही समाज पुलिश के मनोबल को गिराता है

एक नए दृष्टिकोण से बहस करें... क्या यह विडबना नहीं है इस विश्व के सबसे बड़े प्रजातान्त्रिक देश में निश्पच्छ चुनाव के लिए भी खाकी की ताक़त पर निर्भरता है..

सड़कों पर पत्थर बरसाते लोगों के बीच बुनियादी सुविधायों से वंचित 18 घंटो से ज्यादा कर्त्तव्य निभाती खाकी वर्दी के वेतन से बेखबर , कड़ाके की सर्दी हो या तीखी धुप या फिर तेज बारिश , मात्र ५०रुपये लेने वाले सिपाही पर देश के भ्रष्ट होने की चिंता और अपनी जरा सी गलती कर उसके टोकने पर फ़ोन घुमाने वाले हम लो...राजनीती की दहलीज़ पर कब तक दम तोड़ता रहेगा जवान ...शसस्त्र जवान ही क्यों मारे जातें हैं..... एक मॉडल की आत्महत्या और प्रेम की कहानी पाती है कई दिनों की सिलसिलेवार न्यूज़ कवरेज ...किसी विवादस्पद घटना पर इंडिया गेट पर मोमबत्ती जला कर मीडिया के सामने कुछ मिनटों का मार्च.....क्या इन जवानों के लिए कोई नहीं है ? क्या आप जानते हैं की 305 आत्महत्या 2004 से 2007 तक अर्धसैनिक बालों के जवानों ने की . Bureau of Police Research & Development Ministry of Home Affairs के अनुस्सर एक Survey में 77 % BSF जवानों ने ४ घंटे से कम नींद और आराम मिलने की बात की.

कम से कम आज के दिन पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर इनके अच्छे कार्यों को याद करें....

क्या हम आते जाते कम से कम सडकों जाते अपनी एक कर के शीशे नीचे कर तीखी धुप में खड़े पुलिस वाले को एक मुस्कराहट दे सकें.....नेताओं से कुछ भी उम्मीद करना बेकार है..पर हम और आप तो यही कर सकते है......

"21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के डिप्टी करमसिंह के नेतृत्व में 20 जवानों की गश्ती टोली लद्दाख में मुस्तैद थी। तभी चीनी सेना ने घात लगा कर हमला कर दिया। हमले में 10 जवान वीरगति को प्राप्त हुए। शेष को बंदी बना लिया गया। पुलिस जवानों के बलिदान की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को देशभर में पुलिस शहीद दिवस का आयोजन किया जाता है। "

Thursday, July 7, 2011

देश के हर सवाल का जवाब खाकी नहीं है


देश के हर सवाल का जवाब खाकी नहीं है 

आज समाचारों में , टीवी न्यूज़ चैनलों में बढ़ते अपराध पर प्रोग्राम्स की संख्या भी बड़ती जा रही है . बहुत सालों बिकने वाली मनोहर कहानियां और सत्यकथा जिसे लोग शरमाते हुए बुक स्टाल  से खरीदते थे अब हमारें घर में बिना किसी संकोच के प्रसारित हो रहें हैं. बढ़ते अपराधों के राजनीती के बीच मैं यह सोचती रही की क्या हर इन सवालों का जवाब कानून है...और इसे नियंत्रण रखने की जिम्मेदारी सिर्फ  खाकी पर है.


1953 से 2009 के आंकड़ों का अध्ययन करने पर विगत 56  सालों में भारतीय समाज में अपराधों को लेकर इतनी बढ़ोत्तरी हुई है की जो हमारे गिरते सामाजिक मूल्यों का सबूत देते हैं और संस्कारित समाज की दुहाई को बेकार साबित  करते हैं

 विगत 56 सालों में अपराधों में 252% की बढ़ोत्तरी हुई है.  अपहरण के मामलों में 543% की बढोत्तरी हुई और  दंगों में 206 % की वृद्धि हुई .

 सबसे  दुःख की बात है भारत जैसे संस्कारित कहे जाने वाले समाज में बलात्कार के केसों में 760 % की बढ़ात्तरी हुई है. यह सिर्फ उन केसों के आंकड़े है जो दर्ज हुए हैं. 

2009  के एक आंकड़े के अनुसार महिलयों के प्रति अपराध  203804 केसेस हुए हैं जिसका सिर्फ  conviction rate  27.8% रहा है..

कुछ दिनों से उत्तरप्रदेश और दिल्ली में बलात्कार और महिलायों पर हो रहे संगीन  अपराधों को लेकर बहस छिड़ी हुई है और आये दिन इस तरह की वारदातें आ रही है....क्या है इसका हल ? गंगा यमुना की पवित्र भूमि पर इस तरह के अपराधों में हो रही बढ़त का जिम्मेदार कौन है ? येहाँ मैं पुलिसिया भूमिके पर बहस की बजाय एक अलग दृष्टिकोण पर बहस करना चाहूंगी...

2009 के आंकड़ों के अनुसार  21493 बलात्कार के केसों में 27.1  % नाबालिग केस थे.  क्या आप जानते हैं की 94 % केसों में अपराधी लड़की से परिचित लोग ही थे . 35 % पडोसी , 1.6 % नजदीकी संबधी  और 7.3  % केस दूर के संबधी थे.

अब नज़र डालते हैं पुलिस पर . 2010  में 371 पुलिस जवान शहीद हुए . 2006  से हर साल 350 से 400  पुलिस जवान हर साल कर्त्तव्य की बलिवेदी पर शहीद हो रहे हैं . 2009  कमें 954 पुलिस जवान मारे गए जिसमे 234  जवान नक्षलवाद/आतंकवाद के शिकार हुए ,  9 दंगों में और 60 अपराधियों का मुकाबला करते हुए बाकि 625 दुर्गतानयों के शिकार हुए. इसी साल 4020  जवान घायल  हुए जिसमे  1783 जवान दंगों  को सम्भालते वक़्त घायल हो गए और 968  जवान अपराधियों से लड़ते हुए अस्पताल पहुँच गए. 


जिस देश में सामाजिक रूप से अभी भी भारी विषमतायें हैं. ४०% जनसंख्या  भी अनपढ़ हैं . 43 % बच्चे कुपोषण के शिकार हैं.  42% आबादी गरीबी रेखा के नीचे है  सार्वजनिक वितरण प्रणाली आधी आबादी तक नहीं पहुँच पा रहे है. भ्रस्टाचार से त्रस्त होकर देश के युवक बेकारी और हताशा के शिकार हो रहे हैं. देश के विकास कार्यों और योजनायों का लाभ जनता तक पहुँच ही नहीं पा रहा है जो आक्रोश को पैदा कर रहा है. 

राजनैतिक दलों के पास विकास का मुद्दा सिर्फ नारों में वोटों के लिए रहा गया है . जांत पांत , धर्म और सामाजिक संबधों में दरार की राजनीती खेल कर सत्ता के गलियारों में पहुँचने वाले नेताओं , आपराधियों के सहारे वोट बटोर कर कुर्सी हथियाने वाले और आये दिन  घोटालों की समाचारों में महंगाई से परेशान जनता ...क्या इन सबका हल सिर्फ कानून और खाकी है.

अधिकाश  छेत्र आयेदिन माओवादियों के कब्जे में होता जा रहा है...शोषण के खिलाफ लोगों का झुकाव नक्षलवाद की तरफ बढ़ता जा रहा है...हताश और लाचार युवक  अपराधों के पार्टी आकर्षित होते जा रहे हैं .

टीवी सीरियल और सिनेमा में खुले आम परोसे जा रहे अश्लीलता का भोजन , किसी भी  बुक स्टाल में आसानी से मिलती देशी विदेशी अश्लीलता को बेचती किताबें ...हम किस समाज का निर्माण कर रहे हैं. ?

संयुक्त परिवारों से अलग होती जिंदगी...पश्चिम का अन्धानुकरण  करती आज की युवा पीढ़ी जिसे आजादी बहुत सस्ती मिल गए है ...किन संस्कारों की बात हम कर रहे हैं ? 
समाज के सामने भी एक बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर कहॉ कमी रह गयी है हमारी शिक्षा और संस्कारों में जो हम किसी भी अबला को निशाना बनाने के लिए तत्पर हो जाते हैं. क्यों नहीं हमारी आत्मा हमें दुष्कृत्य करने से रोकने में सक्षम हो पाती और क्यों हमारी नारियां हर स्थान पर अपने को असुरक्षित पाती हैं.सवाल है स्त्रियोचित मानसिकता में बदलाव और परावलंबी भावना से मुक्ति पाने का.

रही बात सरकारी नीतियों की तो ध्यान रहना चाहिए ऐसे मामलों पर कितना भी कठोर कानून बना लिया जाए लेकिन जब तक समाज की मूलभूत मानसिकता में बदलाव नहीं होता, बहुत व्यापक परिवर्तन की आस बेकार है. सब कुछ सरकार के भरोसे छोड़ने की बजाय स्वयं की जिम्मेदारी समझने की अधिक आवश्यकता है तभी हम स्त्रियों के सम्मान और अस्मिता की रक्षा लायक समर्थ समाज बनाने में कामयाब हो सकेंगे.

समाज भूमिका अदा करता है बजाय मूक दर्शक बन कर सिर्फ टीवी न्यूज़ देख संतोष कर पुलिश पर टीका टिपण्णी कर . उसे जवाब मांगना  है नेताओं से सामाजिक सुरक्षा पर ना की कानून की धाराएँ बना कर. 

याद रहे पुलिश के जवान और अधिकारी भी इसी समाज से निकल कर आते हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी इसी समाज में पैदा होते हैं. यही समाज भ्रस्त नेताओं और अपराधियों को जनम देता है.  यही समाज महिलायों की सुरक्षा का जिम्मेदार भी है. 

हमें  उन संस्कारों को जन्मघुट्टी की तरह पिलाना है ...हमें आपने सांस्कृतिक मूल्यों का इंजेक्सन  देकर इस समाज के रक्त में फैलाना है...यही इसका इलाज  है. 

तो आइये ...देश के अपराधों , नक्सलवाद का हल खाकी की बजाय कहीं और खोजें ...शायद हम इसकी जड़ तक पहुँच  जाए. कई बार हमें इसका मूल कारण पता रहता है पर जबान पर लेने  से डरते है . 

महिलायों के प्रति बढ़ते अपराध पर राजनीती करने की बजाय  इसका हल समाज के भीतर  खोंजे .....

सिर्फ  FIR लिख देने से इसका हल नहीं निकलेगा 

एक नए दृष्टिकोण से बहस करें...

क्या यह विडबना नहीं है इस  विश्व के सबसे बड़े प्रजातान्त्रिक देश में  निश्पच्छ चुनाव के लिए भी खाकी की ताक़त पर निर्भरता है....

poonam shukla

Sunday, May 29, 2011

वह रास्ता मेरे गाँव को जाता है


वह रास्ता मेरे गाँव को जाता है

बिखरे खेतों मैं पीली सरोसों और गन्नों की हरियाली 
बैलों की घंटियों में गूंजती सुबह शाम की लाली
पायल झंखाती गोरियां और अमराई में बूढों का जमघट
बच्चों के पीछे भागती अम्मा -चाचियों की प्यार भरी गाली 

रास्ते पर छपता हर चिह्न किसी के "आने" का संकेत दे जाता है
वह रास्ता मेरे गाँव को जाता है. वह रास्ता मेरे गाँव को जाता है

पर अब बिखरे खेतों में मेड़ें हैं , न वोह मिटटी की सोंधी गंध है 
सूनी अमराई , खामोश हवाएं , घरों में न अब बच्चों की हुर्दंग है 
न गोबरों की उपरी लगाती अम्मा है न रामायण बांचते चाचा ,
रिश्तों के चादर में अब जैसे हर किसी में आपस में कोई जंग है .

रास्ते पर हर पदचिह्न किसी के " जाने " का संकेत दे जाता है 
वह रास्ता मेरे गाँव को जाता है. वह रास्ता मेरे गाँव को जाता है

कोने में बेसुरे रेडियो के बीच गुमटी में चाय पीता मैं रास्ते को देखता गया 
धुल से भरे जीपों में किसी तरह लदे ठुंसे थके चेहरों को नापता गया 
कोई बता रहा था मुझे , एक दिन एहां कुछ हादसा हो गया था
हर ओर शोर मचा था ,शहर आ गया शहर आ गया शहर आ गया

यह रास्ता तब से पड़ा वहीँ , लूटा हुआ सा उदास आंसूं बहाता है
वह रास्ता मेरे गाँव को जाता है. वह रास्ता मेरे गाँव को जाता है

Saturday, April 30, 2011

यह विश्वास क्रांति माँगते हैं..

हमारी उम्मीदें हैं आसमान की ओर 

जैसे किसान को होती है घुमड़ते बादलों से



भक्तों की आस्था है नभमंडल के देवताओं से ,

हर वक़्त इसी तरह स्वाति बूंदों की टकटकी लगाये

चातक जैसी जनता की श्रधा है.....


इस दलदल की राजनीती में कोई तो
 बेदाग होगा,

जमीन की लूटमार में कोई तो नेता 
"जमीनी" होगा

पर बढ़ते गए इन सपनों के दायरे...

कौन कहे यह सपने क़ुरबानी माँगते हैं .

निष्क्रियता की चादर ओढ़े देश में ,

यह विश्वास क्रांति माँगते हैं..

इस मिट्टी की कीमत बनाये रखना .

भ्रष्ट राजनीती के अंधियारों में तुम ईमान की  मशाल जलाये रखना 
जिसके लिए कुर्बानियां दी है लोगों ने ;उस देश का हाल बचाए रखना ,

बेच रहें हैं तिरंगे की अस्मत ,  चंद लोग जिन कुर्सियों की ताक़त पर , 
तुम कल के सूरज बनकर  ; उन कुर्सियों पर  अपना हक जताए रखना 

घुटने टेक रही  जनता आज देश के हालात पर , हर ओर से उम्मीदें  हारकर 
उनका सहारा बनकर तुम ,  उनके आशायों  की  रोशनी  जगाये रखना .

इस देश की पावन मिट्टी शहीदों के लहू से सींची  गयी है ,
इस कुर्सियों के हर लालच से बचकर ;इस मिट्टी की कीमत बनाये रखना .

Saturday, April 9, 2011

Dedicated to Fight for Corruption Movement :


Dedicated to Fight for Corruption Movement :


पर याद रखना की इसी कमजोर भूख ने  सडकों पर आकर सरकारें हिलाई है ....
पेट के गहन  अँधेरे में शांत भूख की आवाजों ने इतिहास के पन्ने बदले हैं .  
हमारे निवाले छीन छीन कर बनते आपके महलों पर नजर नहीं डाली हमने                    
 पर याद रखिये ,पानी पी कर ठंडी होती  भूखों से कई देशों के आसमान जले हैं
    
         


  





Aaj ke  Yuvaon ko samarpit


 नहीं देखी गज़नी और चंगेज़ की लूट ,
तो अपने ही नेताओं द्वारा लूटता हिंदुस्तान देख .
न सूनी नादिर के हमले , तो दंगों और आतंक से तड़पता हिंदुस्तान देख .
याद नहीं विभाजन की काली रातें , वोह गुलामी के काले दिन ,
तो गरीबी , भूखमरी और बेकारी से कराहता हिंदुस्तान देख .


यदि चाहिए वह देश तो हर कतरे मैं खून का उबाल चाहिए ,
गंगा कावेरी के मौजों से उछलता चीखता इन्कलाब चाहिए ,
 हिमालय को पिघलाता , हिंद्सागर से उफानता
 हर गली -कुचे मैं क्रांति का एलान चाहिए


आज़ादी मिली तो भी क्या , आज़ादी की जंग अभी भी जारी है
बाहरी ताकतों से कहीं ज्यादा अन्दूरनी खतरा भारी है
मंजिल अभी दूर है , रास्ता बहुत ही मुस्किल ,
उठ , अर्जुन ! उठा गांडीव ..देर न कर ..
विश्राम की नहीं बारी है


बहुत हो गया ये तमाशा , अब मत फंसों
भ्रस्त और कुटील नेताओं के इन झूठे नारों में .
 प्रगती के वादे थोथें हैं …
 यह कुर्सियों की नौटंकी है ,
 उठ ..आग लगा दो गन्दी राजनीती की इन दीवारों में


गीता के श्लोक तेरे गीत हों , कुरान तेरी जुबान हो ,
 हर मुठ्ठियों में चेतना आये ,
 उठे क्रांति हर बस्ती , हर गलियारों में .
अख़बारों में सहमा सिमटा , आम इंसान की ,बंद होठों  की  जुबान
सत्ता के लुटेरो  के बीच  , इंसानियत  क्यों इतनी शर्मसार हो जाती है  !
 नील , टिगरिस  और यूफेरतेस  नदियाँ  क्यों  उफन जाती है ,
,जनता की भूख ही ही क्रांति है और यही इतिहास बनाती है !

 हर गलियों हर बस्तियों से चीखता चिल्लाता इंक़लाब चाहिए

किसी  सूने आँचल से और कोई ,सूनी  मांग  चिल्ला कर सवाल पूछती है
किसी युवक का  भूखे पेट ; सडकों पर आकर यही प्रश्न  दोहराते है  ,
किसी वृद्ध की पथराई आँखों से ना जाने कितने प्रश्न उठते है ,
तब सत्ता के शिखर पर मदहोश हुए सर क्यों शर्म से झुख जातें   है .

गंगा , ब्रह्मपुत्र  और कावेरी की मौजों से उबलता  वही उफान चाहिए
हर गलियों हर बस्तियों से चीखता चिल्लाता इंक़लाब चाहिए .
बडती महंगाई , बडती बेकारी , लूट खसोट का खुला बाज़ार
सरे आम मुल्क को आज  सडकों पर इन सबका जवाब चाहिए !!

Poonam Shukla
For more details :http://mspoonamshukla.blogspot.com/


  



Wednesday, March 9, 2011

Why women are not safe in Delhi ??? जय माता दी से गूंजने वाले शहर दिल्ली मैं नारी क्यों सुरक्षित नहीं ?


यह संकृति और सभ्यता की बातें हैं , कानून की नहीं 

राष्ट्रीय सुरक्षा और Z +. सुरक्षा वाली दिल्ली ....फिर भी महिलाएं इतनी असुरक्षित क्यों है ...हम किस भारतीय संस्कृति की रक्षा कर रहे हैं.... जय माता दी के नारों से गूंजने वाली गलियों और सडकों पर महिलायों को असुरक्षा की भावना क्यों है.....हर मोड़ पर खड़ी PCR सशत्र वाहने किसके लिए है...यह कानून वयवस्था का प्रश्न  है या गिरती मानसिकता और  संस्कृति के ढोंगे पन का.

Report of survey on "How safe are Women in Delhi" by collaboration of the Department of Women and Child Development, Delhi Government, JAGORI, UNIFEM and UN HABITAT .July 8, 2010

An overwhelmingly high percentage of respondents in all categories believe that sexual harassment of woman is the single most important factor that renders Delhi an unsafe city.

In fact,a high of 85.4 percent women, 87 percent men and 93 percent among common witnesses said that sexual harassment is rampant in public places.

Verbal harassment of women is the most common form of sexual harassment, as reported by more than 80 percent respondents. This is followed by visual harassment, as reported by 70 percent women.

The area wise distribution of harassment shows that women face maximum harassment in market places (84.9 percent), followed by 83 percent at Metro stations, 82.4 percent, in areas around schools and colleges and 79 percent in industrial areas.

At around 80 percent visual harassment is highest on roadside followed by 73 percent around educational institution and 71.3 percent around bus stops.

Around 54 percent women reported feeling unsafe and vulnerable in crowded public transport and bus stops.

Roadsides and public transport are the most vulnerable places where women face the highest risk of sexual harassment.

Conclusion

The roadside and inside public transport has emerged as the spaces where women are most vulnerable to facing some form of sexual harassment. Around 70 % women reported being harassed by the roadside while around 60 % men and 71 % common witnesses reported that they have seen women being harassed.

Around 51.4 % women reported that they faced harassment using public transport while 49 % men and 41 % common witnesses reported that they have witnessed women being harassed.

Large number of women also reported to be insecure in market places and while waiting for public transport etc.

पुलिस पर इतना अविश्वास क्यों है ?  

Distrust of the police force runs high among the citizens and most women did not think that they could approach the police in time of need. Only 0.8 % women reported incidents of sexual harassment to the police.

Together we can make a difference .जय माता दी से गूंजने वाले शहर दिल्ली मैं नारी क्यों सुरक्षित नहीं ??

National Crime Record Bureau के अनुसार  IPC अपराध महिलायों के प्रति विगत 5वर्षों में काफी बढ गए हैं..2005 में यह दर जहाँ कुल IPC अपराध का 7.9% था वह 2009 में 9.2% हो गया है .

Among 35 mega cities, Delhi city reported 23.8% (404 out of 1,696) of total Rape cases, 38.9% cases (1,379 out of 3,544) of Kidnapping & Abduction of Women, 15.2% cases (104 out of 684) of Dowry Deaths and 14.1% cases (491 out of 3,477) of Molestation.


अखबार और टीवी चैनल चीख चीख कर हर दिन  हर वक़्त दिल्ली में हो रहे महिलायों पर अपराध की खबरें प्रसारित कर रहे हैं....माता के दरबार में माथा टेकने वाले ...जय माता दी  कहने वाले ...गुरुबानी और सतश्री अकाल से गूंजने वाले दिल्ली शहर में ऐसा होते रहना संस्कृति की दुहाई देने वाले  पुरुष समाज पर एक तमाचा नहीं तो क्या है !!..

यह हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है सरकार की नहीं....

यह संकृति और सभ्यता की बातें हैं , कानून की नहीं !

Saturday, March 5, 2011

हर गलियों हर बस्तियों से चीखता चिल्लाता इंक़लाब चाहिए


अख़बारों में सहमा सिमटा , आम इंसान की ,बंद होठों  की  जुबान
सत्ता के लुटेरो  के बीच  , इंसानियत  क्यों इतनी शर्मसार हो जाती है  !
 नील , टिगरिस  और यूफेरतेस  नदियाँ  क्यों  उफन जाती है ,
,जनता की भूख ही ही क्रांति है और यही इतिहास बनाती है !


किसी  सूने आँचल से और कोई ,सूनी  मांग  चिल्ला कर सवाल पूछती है 
किसी युवक का  भूखे पेट ; सडकों पर आकर यही प्रश्न  दोहराते है  ,
किसी वृद्ध की पथराई आँखों से ना जाने कितने प्रश्न उठते है ,
तब सत्ता के शिखर पर मदहोश हुए सर क्यों शर्म से झुख जातें   है .


गंगा , ब्रह्मपुत्र  और कावेरी की मौजों से उबलता  वही उफान चाहिए 
हर गलियों हर बस्तियों से चीखता चिल्लाता इंक़लाब चाहिए .
बडती महंगाई , बडती बेकारी , लूट खसोट का खुला बाज़ार 
सरे आम मुल्क को आज  सडकों पर इन सबका जवाब चाहिए !!

Sunday, February 20, 2011

Farenda Jungle - Woven Delicately , the fictional piece bring out the root cause of Naxalism-


Woven delicately, this fictional piece tries to disentangle the intricacies and practices that have plagued the society. It tends to bring out the finer elements that are often missed in reports and news


I was feeling thirsty. Though I asked for water...but could not hear my own voice. The red painted sky ignited the dark face of the evening. I could see Lalla, who was weeping with face hidden in his hands. I could not understand why he was weeping and how come I became so weak. I could see myself. My clothes were soaked in blood... and it was spurting out like anything.


“What is this Lalla?" Lalla was not answering or may be I was not able to hear anything. I did not hear the sound of forest as dry leaves struggled with wind to hold on to the ground; the singing of cuckoo and that mystic music of Saryu River. I could see my AK47, lying there silently like an innocent orphan. Lalla and my gun were my true companions.

The pockets of black clouds were covering the sun and looked like dark patches on red sky. And I could see some one through that coming near to me and dressed like yamdoot, as my Grandma had described. The archives of my life started reeling. I could see my Grandma and she was whispering in my ear.

Long time ago when I was able to see the world and got ability to hear anything of surroundings, I saw Farenda, a dense forest of Gorakhpur alongside the Nepal border. The wind, which passed through leaves and bushes, produced its own rhythm. Sound of Saryu River, which comes from Himalayas and flows through the Farenda jungle used to fascinate me.

Every night before taking the bed, my grandmother used to tell me stories of Farenda. They were not fairy tales. They were stories of Farenda. They were stories from history that never became part of the books compiled by historians and scholars. They were stories of human beings, stories of nature.

I could see grandma and could hear her stories. She used to tell me that Farenda was very dense and that much that no single ray of sun could dare to reach the ground. There were lions, tigers, panthers, elephants, bear, deer and so many wild animals. And there was a king who had beautiful fairy princesses. The King and his army were very cruel. They would visit villages, burn the houses and whip the people. They used to take away crops and young girls. People, because of fear would take shelter in forest to escape their wrath. Sometimes they would resist and king’s men would kill them and would throw them in Saryu River. And Saryu would flow with an usual sound and cuckoo would continue singing even after witnessing all this.

Once there was a brave man in the village. Grandma told me that he was our ancestor. He raised his voice against King and his cruelty. He fought with King’s army. He gathered people to protest against the King’s cruelty. For many months, king’s army was not able to catch him. As long he was alive, king was not able to do anything in the village. Grandma used to sing a folksong that depicted him as godly. His statute still adorns the entrance of the Village. Folklores have his name. As an epic god, he is worshipped in every ceremony of village.

Then there were Whites who were well received and treated by the King. They were as white as milk and they had come from far-off lands. They had come for business and hunting was their best sport. They killed a large number of animals and for just fun. They would use villagers to corner the Lion. Sitting on a machan and protected by local sharpshooters, they would fire the gun. When death of Lion was confirmed, they would land from machan and used to take photograph with one leg raised over dead Lion. The photo would adorn the wall of their bungalows and memsahib would see it as bravery of their gentlemen. Then they became rulers and many of our men patronised them. They were Goras and were no different from the cruel king, though the method of cruelty was different, may be it was a more civilized way of being cruel.

Indian officers at that time were like King’s army. They would come with Gora and do anything for Gora. They would kill people. They would take away all crops. And they laid railway lines, set up post offices. They opened factories and pushed our people to far end of the jungle; stripped Farenda as they used to strip village women. Nothing was left in Farenda jungle.

Grandma would tell that once Saryu River became upset. There was famine. Nothing was left to eat. People were dying with thirst and Hunger. But Gora and his Indian men would dance and dine as usual. Grandma also told me that they took people across the seven seas, to work there. They would capture them, handcuff them, beat them with whips. These poor people went thousand miles away and never returned. They built states like Mauritius and Fiji. Then Gandhibaba came. People suddenly woke up. They started gathering and protesting - "Go back Goras.” But Goras were strong and they used our own people to crush each other. Once my Grandma saw the Gora’s army. She saw with her own eyes how people died like insects when they ruthlessly opened fire. The Goras would go in forest and hunt for men. There were no lion, there were no tigers, no wild elephants now and it was men to be hunted by men. The brave man rose again. He rebelled and took to arms. He roared so wildly that Farenda was shaken.

Farenda hero would come from forest; he would rob all rich men, Gora’s men and distributed the money to poor. He killed as many police as Goras. Grandma told me that he was blessed by Saryu River. Goras called battalions from far off places to catch him. They were there for months. But the brave man was the son of forest. They were not able to reach even his shadow. Grandma used to sing folksong all the time. Grandma told me that cuckoo always take the hero’s name and the sound of river will have him. Gora labeled him, as Daku but the villagers would worship him. Playing through my hair, grandma used to tell me and I could feel the tears from her eyes dropping on my cheek. Once there was a fierce battle and he was alone. They were in hundreds. He killed many of them before dropping to ground and never stood again.

Till my grandma was alive, she would tell me stories of Farenda. How brave men had revolted and Farenda forest provided them cover and shelter. I used to dream and go very far in the forest. My grandma told me there were many good souls and they will save village whenever there is a danger. But she could not understand whether the danger was in the form of nature or directly comes from human.

While in school I used to go with Lalla, my friend, in deep forest without telling anyone. My father assured me that everything was fine then. Goras had gone back. There were no kings. I remembered every day we would stand up in school to chant Jana Gana Mana Adhinayak Jai Hai. I learnt India is a democratic country; we select our leaders. Every five years I used to see them and Lalla and me would run after their jeep. They would speak about prosperity. They would go to village office and would meet everyone. They would wear white dress and put on white caps. They are our leaders and they work for us. Many times a white ambassador will come with red light spinning over it. Father pointed to them and said that one day I will be like them.

Later, in my life I would see a lot of trucks entering the forest with loads of trees and wood. I wondered why God did not chop their hands, as my grandma told me that will happen to anyone who would cut. Time was flying and I was growing fast. I used to visit our Tehsil with father. Once I saw him pleading with officers for small quota of fertilizers. I saw him, spending many days in front of that small government office for sanction. I was growing up and remembered my grandma’s story, that. there was a cruel king. There were Goras. In school and college I came to know about government. We were after all free. Teacher would tell us about 15th August and 26th January.

I still remember the day when they came in a jeep and shot Lalla’s father. Nobody knew why? We read in newspaper that he was a Daku. I never saw him even carrying a knife. There was nice bungalow within a year on his land. I saw so many bungalows and farmhouses sprouting in Farenda’s jungle. White car with flickering red light would often be seen. They would hunt the birds and now police would take away some girls from the nearby village. They would dance and dine like Goras.

The day my name was in electoral list I was so much happy. Lalla and I were very excited that we were going to cast our votes. We were in queue but suddenly one group came and everybody started running. Lalla pulled me and we also fled. There were gunshots, far away and that was my first time experience as voting for free India.

There was a minister who visited my village in his white car and followed by a number of jeeps and policemen around his car. He brought road for village, which goes to his bungalow. He built a big farmhouse and that makes the village look too small. My father told me that he is Minister, that he is government. I was young but I could understand that government was my new King. The new King informed us of a new law. We were not to take the wood from forest. They have invited Gora’s again. The Goras build their factory with giant machines in forest. They promised us fuel for our use but that never reached our houses. I saw my father pleading with the government man for kerosene. He would show the certificate, which was given to us for my grandfather who died while fighting with Goras. But they showed no respect to the paper, to the sacrifices our family made. I saw them beating villagers who used to collect small piece of wood from forest. I always wondered why they were not catching the big trucks going loaded with wood.

One day an officer came with police to our house and they talked to my father. Government was going to take our land to build a rest house and that too for a foreign firm. My father touched the official’s feet. He was pleading; he said about the sacrifice of our family in freedom struggle. But the official did not listen at all. My father ran to meet the Minister. He touched his feet and was pleading. My father had supported him in elections to get the village votes. He was sure that the minister would listen. However, the Minister was busy and did not even dared to look at my father. Police took away my father. He was pleading and the least of it to give a job to me as per rule. But he was just crying and shouting and everyone was dumb and deaf. That full night, I saw my father’s plight. He took the jewelry from house and gave it to the officer. The officer grabbed it and next day the worst thing happened. The officials arrived with a bulldozer and labor. I witnessed the entire show and with me was my friend Lalla. Grandma’s words were ringing in my head: There was a cruel king, there were cruel Goras and now I was watching them. I lifted my eyes and looked at Farenda, the stories my grandma used to tell me; of Farenda that gives shelter to brave men who fought for justice.

Then there was silence interrupted by a gunshot and the Minister was on ground. I was running towards Farenda, holding the hand of Lalla and carrying a gun in my other hand. Farenda embraced me and took me in. Hundreds of policemen came up with torches and searched for us. But I was the son of Saryu River and felt neither the fear nor remorse.

Farenda gives shelter to brave person who rebelled against injustice but it was not the same my grandma had described. There are bungalows, farmhouses and factories and not the dense forest, scattered dry leaves and noises made by the forest animals.

In farenda forest, I learnt there is no need to be here. I can walk in village. Farenda is no more forest. I will tell my grandma, Farenda is no more forests. Now dakus are not rebel. I will tell grandma that story is different. If you are in farenda with gun, you are friend of Govt.. Friend of Police.. Friend of Govt men. They will not search you.. They will become friends. I will tell schoolteacher Govt means king . Govt means Goras same as my grandma used to tell me in story. Only names are changed ... work is same. Earlier it was cruelty now it is exploitation.


I would be called in election. They would give me money to kill their friends. They would give me money to create trouble. They paid me once to do rioting on communal ground. So many people will come with their camera to take my interview and photos. People would see our plight on their breakfast table.Urbanized soul will feel pity about us.


"Lalla Water "


I will go to grandma and will tell what actually farenda is. I will tell grandma how true is her story. But now no one fights. They play. They play dirty tricks. See Grandma... see they shot in my back.... they cannot ever dream me to shoot in my chest. I was son of farenda. Grandma Till last breadth I fought to save farenda.


Next day, people will read news " A dreaded gangster was shot dead in dare devil encounter with Police Party ". It will be very good coverage stories for many News TVs. Commercial rate will go up for news. Office canteen will be noisy on these discussions where urban babus will show their intellectuality on deteriorating law and order but my farenda.................????

"Lalla ... . "

Lalla knows he will not hear this word now anymore.

On this day I lied on the floor with the thoughts of the forest and the agony deep within. I looked at Lalla and he was still crying, knowing the fact that I may be gone tomorrow. Lalla, with the spirit to fight for our glorious Farenda took the Klashinkov and fled to the forest. As I lie I am happy and proud to share the fate of Farenda. The brave man of the forest whom grandma used to talk about was her husband and she will be happy to know that the great men in forest still live


But he knows till my grandma stories will be there as king as Gora. and if Govt will be like my grandma 's stories... There will be farenda's son. Lalla took my AK47 and entered in dense forest. And news continues ............A minister convoy was ambushed in farenda.........."

-Translation by Prakash